भागलपुर, मई 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को कांग्रेसी नेता सुजीत कुमार झा ने पहले भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक स्थित भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के प्रतिमा की पहले सफाई की। फिर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा के पुष्प चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर श्री झा ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने अल्पकालीन शासनकाल में देश पर अमिट छाप छोड़ी है। और वो आज भी युवाओं के प्रेरणाश्रोत बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिमा के गंदे होने की सूचना नगर निगम को बुधवार को ही दे दी थी, लेकिन नगर निगम के प्रबंधक सिटी मैनेजर ने कोई पहल ही नहीं की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...