बेगुसराय, नवम्बर 14 -- बीहट, निज संवाददाता। तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रजनीश कुमार ने महागठबंधन के भाकपा उम्मीदवार को 35532 मतों के अंतर से पराजित किया। एनडीए उम्मीदवार का पहले राउंड में ही 73.31 प्रतिशत तथा 5983 मत पाकर 4719 मतों से बढ़त लेने का सिलसिला शुरू हुआ वह अंतिम राउंड तक जारी रहा। पहले राउंड में महागठबंधन के भाकपा प्रत्याशी को मात्र 15.69 प्रतिशत यानी 1264 मत मिले। बाद महागठबंधन के प्रत्याशी के मत प्रतिशत में वृद्धि होती तो गई लेकिन रजनीश कुमार को मिले मतों के सामने उनके मत प्रतिशत वृद्धि का आंकड़ा कारगर साबित नहीं हुआ और अंतत रामरतन सिंह को रजनीश कुमार के हाथों हार का सामना करना पड़ा। तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण से लेकर शहरी दोनों क्षेत्रों के मतदाताओं की पहली पसंद रजनीश बने। तेघड़ा प्रखंड से तकरीबन 27...