सहारनपुर, दिसम्बर 9 -- थाना फतेहपुर क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक को युवती के परिजनों ने बंधक बनाकर पिटाई की। इसके साथ ही युवक के गले में जूतों की माला डालकर उसे घुमाया भी। युवक की तहरीर पर थाना जनकपुरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि युवती के परिजनों ने युवक से हजारों रुपये भी ऐंठ लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र का है। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव मुजफ्फराबाद निवासी अब्दुल सत्तार पुत्र अहसान ने बताया कि उसकी सगाई थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर गाड़ा निवासी युवती के साथ तय हुई थी। विगत चार दिसंबर को युवती के परिजनों ने शादी को लेकर बातचीत करने के लिए अपने घर बुलाया। वह अपने जीजा और माता के साथ युवती के घर गया। वहां पर युवती के परिजनों...