भागलपुर, मई 23 -- गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियां बटोरीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की, हजारों आतंकवादी मारे गए और सैकड़ों ड्रोन नष्ट किए गए। विधायक ने कहा, मोदी जी का सीना 56 इंच का है। पहले लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे, लेकिन अब उनके कामों ने लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई गई, जिससे वह अब भारत के सामने कमजोर पड़ गया है। विधायक ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सैनिकों के सिर काटे जाते थे, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जाता था। उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनमें अक्ल ...