नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- अगर डोमेस्टिक क्रिकेट में इस समय कोई भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज आग उगल रहा है तो उनमें ध्रुव जुरेल का नाम सबसे ऊपर है। ईशान किशन भी लिस्ट में हैं। वे तो भारत की टी20 टीम में भी जगह बना चुके हैं और वनडे टीम में भी उनका नाम आ सकता है। ध्रुव जुरेल टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनको भी वनडे टीम में जगह मिल सकती है, क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वह एक के बाद एक दमदार पारियां खेल रहे हैं। इस लिस्ट ए टूर्नामेंट के पहले मैच में 80 रन, दूसरे में 67 रन और तीसरे मैच में तो ध्रुव जुरेल ने बड़ा शतक ही जड़ दिया। भारत के लिए टेस्ट और टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर चुके ध्रुव जुरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 61 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली थी, जबकि अगले मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ 57 गेंदों 67 रन ब...