नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में दमदार पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उनकी इस पारी की हर कोई तारीफ कर रहा था। हालांकि उसके बाद से करुण ने पांच मैच खेले हैं लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जिसके कारण उनकी जगह खतरे में है। भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि करुण नायर को जब भी क्रिकेट ने दूसरा मौका दिया है, वह उसे भुना नहीं सके हैं। मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी नायर कुछ कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में दमदार पारी खेलने वाले करुण नायर का दिसंबर 2022 का एक ट्वीट भी वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने लिखा था, ''डियर क्रिकेट, मुझे ए...