मुंगेर, नवम्बर 29 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुंगेर विश्वविद्यालय के खेल कैलेंडर 2025-26 के तहत आरडी एंड डीजे कॉलेज में गुरुवार को इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। दो दिवसीय टूर्नामेंट (28-29 नवंबर) का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. डॉ. महेश्वर मिश्रा, कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय, कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. बिजेंद्र कुमार तथा क्रीड़ा सचिव डॉ. संजय मांझी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में आरडी एंड डीजे कॉलेज के नए बैडमिंटन कोर्ट का भी शुभारंभ किया गया, जिसे कॉलेज की क्रीड़ा टीम ने मात्र तीन दिनों में तैयार किया। क्रीड़ा सचिव प्रो मुनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें शामिल हैं। जिसमें महिला वर्ग से 4 टीमें तथा पुरुष वर्ग से 6 टी...