नोएडा, अक्टूबर 5 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। शहर की सबसे प्रमुख क्रिकेट प्रतियोगिता शहीद कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से नोएडा स्टेडियम में शुरू हुआ। पहले मुकाबले में नोएडा की टीम ने फरीदाबाद की टीम को शिकस्त दी। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का यह 25वां साल है। प्रतियोगिता का उद्धाटन प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम और स्थानीय विधायक पंकज सिंह ने किया। प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर की आठ टीमें भाग ले रही हैं। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन गौतम बुद्ध नगर के तत्वावधान में मानव सेवा समिति, एनपीडीए, एनईए, नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट और बीएस फाउंडेशन के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह के दौरान स्कूली बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। पांच स्कूलों ने इसमें भाग लिया। नृत्य प्रतियोगिता में बीजीएस विज...