नई दिल्ली, जनवरी 19 -- न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में मिली हार के बाद अनुभवी भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के प्रदर्शन और टीम की गहराई को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि अब उन्हें भारतीय क्रिकेट के बारे में बात करते हुए वैसा गर्व महसूस नहीं हो रहा है जैसा पहले होता था। अश्विन ने कहा कि पिछले छह महीनों या एक साल से आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को देखते हुए वह हमेशा गर्व के साथ कहते थे कि भारत अपनी 'बी' या 'सी' टीम के साथ भी किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम को हरा सकता है। हालांकि, इस सीरीज के बाद वह थोड़े चिंतित हैं क्योंकि उन्हें लगा कि भारतीय टीम का रिस्पांस काफी 'फ्लैट' (बेअसर) रहा है और टीम दबाव की स्थिति में रास्ता ढूंढने में नाकाम रह...