संवाददाता, जून 2 -- यूपी के सोनभद्र से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। जहां जिला अस्पताल में सोमवार सुबह प्रसव वार्ड से चंदौली की प्रसूता का नवजात शिशु चोरी हो गया। वह सात दिन पहले पैदा हुआ था। सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो एक महिला बच्चे को ले जाती दिखी। इस आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चंदौली के नौगढ़ के रहने वाले सुदामा ने बताया कि उनकी पत्नी पूनम ने 27 मई को सोनभद्र मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में ऑपरेशन से लड़के को जन्म दिया। इसके बाद उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वार्ड में पिछले कुछ दिनों से एक अन्य महिला रह रही थी। उसके रिश्तेदार का इलाज चल रहा है। उसने पत्नी से मेलजोल बढ़ाया। दोनों महिलाएं अक्सर साथ ही बैठती थीं। सोमवार सुबह उनकी सास खाना लेने रॉबर्ट्सगंज के जोगियाबीर स्थित ...