पटना, अगस्त 5 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि मुझे चुनाव आयोग से नोटिस मिला है और उसका जवाब जरूर दूंगा। मगर सबसे पहले चुनाव आयोग को मेरे गंभीर सवालों का जवाब देना चाहिए। हमने पहले ही मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका जताई थी और अब उसी पर लगातार शिकायतें आ रही हैं। मंगलवार को रांची रवाना होने के क्रम में पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि प्रारूप मतदाता सूची जारी होने के बाद कई जिलों से फर्जी नाम, मृत मतदाताओं के नाम शामिल होने और कुछ समुदायों के नाम जान-बूझकर हटाए जाने जैसी शिकायतें मिली हैं। हम इन सभी शिकायतों को दस्तावेज सहित चुनाव आयोग को सौंपेंगे। अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। ये लोकतंत्र का सवाल है। सिर्फ एक पार्टी का यह मामला नहीं है। यह सिर्फ एक चुनाव ...