मैनपुरी, जुलाई 21 -- दो दिन बाद फिर बारिश हुई तो लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई। सोमवार को सुबह के समय मूसलाधार बारिश हुई। इसके बाद आसमान में छाए बादलों से रिमझिम बारिश होती रही। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों को लाभ हुआ है। धान की फसल की रोपाई के लिए इस साल किसानों को अधिक चिंतित नहीं होना पड़ा है। समय पर पानी बरसा तो धान की नर्सरी तैयार हो गई और अब धान की रोपाई के लिए भी रुक-रुक कर हो रही बारिश फायदे का सौदा बन गई है। किसान जगदीश, प्रमोद, बलबीर, हीरालाल का कहना है कि इस साल धान की रोपाई के लिए पानी की समस्या पैदा नहीं हुई। किसानों ने समय रहते 60 फ़ीसदी से अधिक धान की रोपाई खेतों में कर ली है। कुछ किसानों के खेत तैयार हैं। उनमें भी धान की रोपाई लेट इसलिए हुई है क्योंकि मजदूर नहीं मिल रहे। धान के अलावा बरसाती मक्क...