नोएडा, सितम्बर 2 -- नोएडा में एक कारोबारी ने अपनी गर्लफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कारोबारी का आरोप है कि उसने नशा देकर उसकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। उन्होंने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप भी लगाया। सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर-116 निवासी उद्यमी ने बताया कि वह 28 अगस्त की रात अपनी महिला मित्र से मिलने उसके फ्लैट पर गए थे। आरोप है कि महिला ने उनको भोजन में कुछ मिलाकर दे दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गए। इसी दौरान महिला ने उनके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ऑफिस के व्हाट्सऐप ग्रुप और जी-मेल पर डाल दिए। यह भी पढ़ें- निक्की का मायके से पहले ससुराल में श्राद्ध, भाभी बोली- मर्डर नहीं कर सकता विपिन स्टाफ ने उनको अश्लील फोटो और वीडियो के बारे में जानकारी ...