बरेली, जुलाई 2 -- मकसूद खां ने बड़ी बेरहमी से पिता और सौतेले भाई की वैन से कुचलकर हत्या की। आसपास मौजूद लोग भी यह वारदात देखकर सिहर उठे। लोगों ने बताया कि मकसूद ने दोनों की बाइक में सामने से टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरने के बाद मौत होने तक कुचलता रहा। फरीदपुर के अलगनी गांव के नन्हे खां का पहला निकाह हुस्नबानो से हुआ था। उससे मिसरयार और दो बेटियां हैं। करीब 30 साल पहले हुस्नबानो की मौत होने पर नन्हे खां ने बहेड़ी के मितापुर की रहने वाली महिला से दूसरा निकाह किया। उससे मकसूद हुआ और करीब 20 साल पहले वह उसे छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई। मकसूद को नन्हे खां ने ही पालन-पोषण करके बड़ा किया। फैक्ट्री में मजदूरी करके मकसूद ने तीन साल पहले ईको वैन खरीद ली, जिसे चलाकर वह अपना गुजारा करता था। निकाह के बाद मकसूद के चार बेटे हुए। परिवार बढ़ा...