संवाददाता, मई 9 -- यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी की रस्म के दौरान मामूली विवाद के बाद दूल्हे के भाई ने दुल्हन के भाई को सिर में कड़ा मारकर घायल कर दिया था। विवाद बढ़ा तो दूल्हा मौके से कहीं चला गया। देर रात तक दोनों पक्षों में सुलह पंचायत होती रही लेकिन दुल्हन इस बात पर अड़ गई कि गलती के लिए दूल्हा माफी मांगे। दूल्हे के नहीं मानने से नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार करते हुए दूल्हे और कई बारातियों पर मारपीट करने तथा दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुवार को मंडावली थाना क्षेत्र के गांव चमरिया भागूवाला से नांगल थानांतर्गत गांव मायापुरी में देवेन्द्र सिंह की बेटी राधा की बारात आई थी। दूल्हे तरुण बग्गी से उतारने की रस्म चल रही थी। इसके लिए डीजे पर डांस रोकने को कहने पर दूल्हा तथा दुल्...