हाथरस, अगस्त 11 -- पहले मां तो अब पिता का उठा बच्चों के सिर से साया करीब ढाई माह पहले सादाबाद में सड़क हादसे में हुई थी पत्नी की मौत अब पिता हरेश की मौत के बाद तीनों बच्चे हुए आनाथ, कैसे होगा पालन हाथरस, संवाददाता। करीब ढ़ाई महीने पहले तक हरेश का हसता खेलता परिवार था। ना जाने किसकी नजर उसके परिवार को लग गई। ढाई महीने पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से पत्नी की मौत हो गई। तो वहीं शनिवार की देर शाम को विद्युत करंट की चपेट में आने से हरेश व उसके छोटे भाई की मौत हो गई। ढाई महीने के अंदर ही माता-पिता और चाचा का साया बच्चों के सिर से उठ गया। मृतक हरेश के तीनों बच्चे अब अनाथ हो गए है। हरेश गौतम पुत्र बच्चू सिंह गौतम गांव गढ़ी राधे में ही खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। कुछ माह पहले तक परिवार में पत्नी रिंकी के अलावा दो बड़ी बेटियों के ...