खूंटी, जुलाई 27 -- झारखंड सिविल सेवा परीक्षा-2023 के परिणाम में कई अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से मुकाम पाया। उन्होंने साबित किया कि लक्ष्य तय कर सच्चाई और ईमानदारी से मेहनत करने पर सपनों को पूरा किया जा सकता है। ऐसा ही एक उदाहरण है खूंटी की रहनेवाली रूपम सोनाली का। जिंदगी की सभी बाधाओं को तोड़ती हुई आगे बढ़ी रूपम अब अफसर बनेंगी। उन्होंने अपने हालात और कठिन डगर पर चलकर जेपीएससी में 268वीं रैंक हासिल करते हुए यह सफलता अपने नाम की है। रूपम को फाइनेंस सर्विस मिली है। रूपम की यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए मिसाल हो जो थोड़ी मुश्किल में घबराकर हार मान लेते हैं। रूपम बताती हैं कि 2013 में पिता खो दिया। 2018 में मां का निधन हो गया। कहती हैं कि हम दो बहनों के लिए यह सदमा बहुत बड़ा था। एकाएक आर्थिक स्थिति डवांडोल हो गई। कहती हैं मां के निधन ने...