सिरमौर, अगस्त 19 -- हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के एक छोटे से गांव में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना ने सबको हिला दिया है। जहां एक बेटे ने पहले अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को खेत में दफनाया। आरोपी ने पुलिस से अपनी मां के लापता होने की भी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।गायब मां की तलाश और चौंकाने वाला खुलासा सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल के सराहन ग्राम पंचायत के चडेच गांव में रहने वाली 51 साल की जयमंती देवी की गुमशुदगी की शिकायत उनके बेटे पुष्प कुमार ने पुलिस में दर्ज कराई। लेकिन जैसे ही पुलिस ने जांच शुरू की, मामला कुछ और ही निकला। पुष्प की बहन और गांव वालों ने पुलिस को बताया कि पुष्प का अपनी मां से अक्सर झगड़ा होता था। इस शक ने पुलिस को पुष्प से सख्ती से पूछताछ करने पर मजबूर किया।बारि...