वार्ता, अप्रैल 14 -- उत्तराखंड में पुलिस ने एक ब्लैकमेलर हसीना और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। दोनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं। लड़की अनजान लोगों से लिफ्ट लेती थी, फिर प्रेम जाल में फंसाकर अपने बॉयफ्रेंड की मदद से ब्लैकमेल करना शुरू कर देती थी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने दोस्ती और प्रेमजाल में फंसाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली एक शातिर लड़की और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। दोनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं। पौड़ी के एसपी लोकेश्वर सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार को कोटद्वार निवासी एक आदमी ने कोतवाली में शिकायत दी थी। उसने बताया कि एक लड़की और उसके बॉयफ्रेंड ने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली की है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। मामले के खुलासे के ल...