मैनपुरी, मई 3 -- फर्जी फर्म के जरिए 100 करोड़ से अधिक का टर्न ओवर दिखाकर 18 करोड़ से अधिक का जीएसटी क्लेम करने वाली फर्जी कंपनी ने जीएसटी विभाग के होश उड़ा रखे हैं। इस कंपनी का पंजीकरण तीन माह पहले हुआ। पहले माह में कंपनी ने 0 कारोबार दर्शाया और दूसरे माह में तीन से चार करोड़ का कारोबार दिखाया गया लेकिन तीसरे माह में 100 करोड़ से अधिक का कारोबार दाखिल किए गए रिटर्न में दिखा तो विभाग के अधिकारियों का माथा ठनक गया। शुक्रवार को ही विभाग के अधिकारियों की इस घपलेबाजी पर नजर पड़ी और शनिवार को ही जांच की गई तो पूरी कंपनी ही फर्जी पायी गई। मैनपुरी की फर्जी फर्म द्वारा 100 करोड़ से अधिक का कारोबार दिखाकर जिन कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया उनसे वसूली और जुर्माना को लेकर पूरे देश में इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मैनपुरी के कुरावली के ग्राम नगला...