कोटा, जुलाई 12 -- राजस्थान के कोटा जिले में शुक्रवार देर रात को युवक ने एक महिला वकील को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची आरके पुरम थाना पुलिस ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी जुटाई। वहीं घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पुलिस को एक स्कूटी मिली है जिस पर वकील का लोगो लगा हुआ है। घायल महिला का नाम पूर्वा शर्मा है जो पेशे से वकील है, जबकि मृतक युवक की पहचान करण गुर्जर के रूप में हुई है। डीएसपी मनीष शर्मा का कहना है कि यह वारदात मुकुंदरा वन विभाग के कार्यालय के पास हुई। जहां पर महिला पूर्वा शर्मा युवक करण गुर्जर के साथ स्कूटी से पहुंची थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद करण ने पूर्वा के ...