बिहारशरीफ, जून 23 -- पहले महिलाएं घूघंट में, अब हर सेक्टर में आगे : मंत्री विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की, दिये कई निर्देश बाढ़ की तैयारी व तटबंधों पर विशेष नजर रखने को कहा फोटो 23 शेखपुरा 02 - कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में सोमवार को लाभुकों को चेक देते प्रभारी मंत्री राजु सिंह। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददता । पहले महिलाएं घूघंट में रहती थीं। लेकिन, सीएम नीतीश कुमार के चलाये जा रहे महिला सशक्तीकरण अभियान से आज हर सेक्टर में महिलाएं पुरुषों को टक्कर दे रही हैं। ये बातें बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री व जिला के प्रभारी मंत्री राजु सिंह ने शेखपुरा में पत्रकारों से कहीं। सोमवार को समीक्षा बैठक में भाग लेने शेखपुरा आये मंत्री ने कहा कि महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी तो पंचायत व निकाय के चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण देकर बिहार की ...