मधुबनी, नवम्बर 12 -- मधुबनी। जिले के मुख्यालय के मधुबनी विधानसभा पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। यहां पर स्थानीय मुद्दे अंतत: चुनावी आपाधापी में खो गया। मंगलवार को मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और आपसी सौहार्द वातावरण में संपन्न हो गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। स्थानीय जल-जमाव, सड़क, पेयजल और नगर निगम की व्यवस्था सहित राज्य और राष्ट्रीय मुद्दों का मिला-जुला असर वोटरों की चर्चा में दिखा। पर वोटिंग में इसका असर नहीं रहा। मतदाताओं में लोकतांत्रिक अधिकार को लेकर खासा उत्साह रहा। इस विधानसभा में 338928 मतदाता हैं। 222 भवन में बनाये गये 422 बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। यहां पर जिले के सभी 10 विधानसभा में सबसे अधिक बूथ बनाये गये थे। 36 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी थी। मधुब...