सीतामढ़ी, नवम्बर 4 -- बैरगनिया। प्रखंड के जौहरीमल प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। बीईओ सरिता कुमारी के नेतृत्व में स्वीप कोषांग के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया, जो शहर के मुख्यपथ, पटेल चौक, अस्पताल चौक, बाईपास रोड, शिवालय मंदिर रोड, दुर्गा पथ, मनोहरबाबा रोड होकर रैली पुनः विद्यायल लौट गई। रैली में छात्र-छात्राएं पहले मतदान फिर जलपान का नारा लगाते रहे। रैली में शिक्षिका विनीता कुमारी, सीमा कुमारी, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, वीजिश चंद्र झा, हेमलता कुमारी, आंचल कुमारी, रानी कुमारी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...