सहरसा, अक्टूबर 31 -- सहरसा, हिटी। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को बनमा इटहरी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय, कुसमी में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना रहा। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आईं 300 से अधिक जीविका दीदियों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम स्थल लोकतंत्र और जन-जागरूकता के रंग में रंगा नजर आया। पहले मतदान, फिर जलपान और एक वोट, एक जिम्मेदारी जैसे प्रेरक नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहीं जिले की स्वीप आइकन एवं प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अपूर्व प्रियदर्शी, जिन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि हर वोट की कीमत होती...