मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता पहले मतदान, फिर जलपान के नारों के साथ गांवों की गलियों में महिलाएं शुक्रवार को घूमी। छह नवंबर को जिले में होने वाले मतदान की तैयारियां जोरों पर है। चुनाव आयोग की ओर से शत प्रतिशत मतदान के साथ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिले की सभी पंचायतों में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बोचहां और साहेबगंज प्रखंड में अभियान चलाया गया। मुजफ्फरपुर में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) की कमान जीविका दीदियों ने संभाल रखी है। जिले की सभी पंचायतों में सामुदायिक संगठनों के माध्यम से जीविका दीदियां विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। स्वीप गतिविधियों के तहत जीविका दीदियां विभिन्न रचनात्मक माध्यमों यथा प्...