लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली के एक मोहल्ला निवासी युवती को अज्ञात युवक ने गंदे मैसेज भेजे। युवती ने जब पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसको धमकाया गया। पीड़िता के पिता ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। तहरीर में बताया कि बेटी के मोबाइल नंबर पर एक युवक फोन करते हुए परेशान कर रहा है। आरोप है कि पिछले एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है वह लगातार उससे अश्लील बातें करता है और मैसेज भेजता है। इतना ही नहीं मिलने का जबरन दबाव भी बना रहा है। मां के मुताबिक जब छात्रा ने मिलने से मना किया तो युवक ने उसे घर से उठा ले जाने और जान से मारने की धमकी दी। घटना की जांच एसआई स्नेहा मौर्य को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...