मथुरा, दिसम्बर 16 -- जगप्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन समय वृद्धि का मामला नया नहीं है। इस बाबत बीते कई दशकों से लगातार किए जाते रहे लेकिन यह प्रयास हरबार नाकाम ही सिद्ध हुए हैं। इस मुद्दे पर एक बार फिर मौजूदा हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोटिस दिए जाने पर एक फिर से यह मुद्दा गरमा गया है। हाई पावर्ड मैनेजमेंट मंदिर कमेटी ने दर्शन समयावधि में वृद्धि करने हेतु प्रस्ताव पारित कर गत सितंबर माह में आदेश लागू कर दिया लेकिन सेवायत इसके विरोध में हैं और उन्होंने दर्शन का समय नहीं बढ़ाया है। उनका कहना है कि भावसेवा के विपरीत यह निर्णय है। अधिकांश सेवायत इसे उचित नहीं मानते हुए कहते हैं कि आराध्य कोई खिलौना या शोपीस नहीं है, जो दिनभर एक ही स्थान पर खड़े रहें। इस संदर्भ में मंदिर के वरिष्ठ सेवायत इतिहासकार आचार्य प्...