देवरिया, अप्रैल 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के कृषि विभाग में पहले बीज ढुलाई का तीनगुना भुगतान हो चुका है। वर्ष 2017 -18 में 37 लाख बीज ढुलाई का भुगतान किया गया, जबकि वित्तीय वर्ष 2018 -19 में एक करोड़ 12 लाख का भुगतान किया गया। कृषि विभाग में सालों से बीज ढुलाई के नाम पर खेल चल रहा है। जांच होने पर ढुलाई के नाम पर बड़े खेल का खुलासा हो सकता है। जिले के किसानों को अनुदान पर खरीफ, रबी और जायद सीजन में बुवाई व प्रदर्शन करने को ब्लाकों के राजकीय बीज भंडारों से बीज का वितरण किया जाता है। जनपद में गोरखपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, सण्डीला आदि से धान, गेहूं, चना, मटर, सरसों, मोटा अनाज तथा ढ़ैचा आदि का बीज मंगाया जाता है। बीज पहले शहर के सीसी रोड स्थित कृषि विभाग के बफर गोदाम में आता है। वहां से सभी ब्लाकों के राजकीय बीज भंडारों पर ट्रकों से भेजा ज...