भागलपुर, अगस्त 8 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बुधवार की रात साढ़े आठ बजे मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर जाने वाली सड़क स्थित पोखर के पास बहबलपुर निवासी संजीव सिंह ने बेटे शिवम कुमार की हत्या चार अपराधियों ने गोली मारकर कर दी। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। मृतक के पिता ने पहड़वा लक्ष्मणबाग निवासी घीघल उर्फ सुरेंद्र यादव, योगी यादव, मिट्ठू यादव, बहबलपुर निवासी राजा सिंह सहित दो तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया है। संजीव ने पुलिस को बताया कि घीघल यादव सहित सभी नामजद लोगों ने दो वर्ष पहले उनकी 20 कट्ठा जमीन का बिना पैसा दिए रजिस्ट्री करा ली थी। शिवम पैसे के लिए जब कभी तगादा करता तो उसे जान मारने की धमकी देते थे। इन्हीं लोगों के डर से उनका बेटा नासिक भाग गया था। दो दिन पहले वह नासिक से लौटा था। गांव के रा...