लखीसराय, फरवरी 12 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल नदी का लाल बालू अवैध धंधेबाजों के लिए सोना से कम नहीं है। अवैध धंधे को परवान देने के लिए धंधेबाजों की टीम एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य करती है। कई बार धंधे पर नकेल कसने के दौरान धंधेबाज बचाव में हमला भी करते रहे हैं। सोमवार की देर रात तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना बालू घाट के पास बगीचा में ट्रैक्टर से बालू चोरी करने वालों ने खनिज विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी। हालांकि खनिज विभाग की टीम ने तत्काल रिस्पांस लेते हुए पुलिस को सूचना देने के साथ ही पूरी रात सारे रास्ते की नाकाबंदी कर अवैध धंधेबाजों पर भारी पड़ा। खनिज विभाग एवं पुलिस की सख्ती के कारण बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर को महिसोना के बगीचा में अनलोड कर ट्रैक्टर को खाली कर छिपा दिया। मंगलवार की सुबह महिसोना के बगीचा में कई जगह ...