एटा, नवम्बर 17 -- हाइवे पर ट्रक से शराब की पेटी चुराने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ट्रक से शराब की पेटी चोरी होने के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें ज्यादातर मामलों का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। हाइवे पर चलते ट्रक से शराब चोरी के मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। कैमरे में कैद हुए ऑटो की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। बता दें कि अलीगढ़ के क्वार्सी निवासी पीड़ित संजीव कुमार शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि 13 नवंबर को अलीगढ़ से ट्रक में अंग्रेजी शराब लोड की गई थी। इसे जिला सोनभद्र पहुंचानी थी। अकराबाद तक सबकुछ सही था। ट्रक को चालक पवन निवासी हैबतपुर अतरौली चला रहे थे। हाइवे पर जिले की सीमा में घुसते ही ऑटो सवारों ने ऑटो को ट्रक के पीछे लगा दिया और हाइवे पर चलते ट्रक से एक के बाद कई शराब की पेटियां चोरी कर ली। ...