प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज। प्रदीप शर्मा फूलपुर का नाम 19 साल बाद एकबार फिर आतंकी संगठनों से जुड़ गया है। वर्ष 2006 को वाराणसी में हुए सीरियल धमाकों में फूलपुर के ही रहने वाले आतंकी वलीउल्लाह का हाथ होने की पुष्टि हुई थी। वलीउल्लाह को कोर्ट ने छह जून 2022 को फांसी की सजा सुनाई थी। अब नया मामला नाबालिग लड़की को केरल ले जाकर धर्मांतरण व जिहाद के नाम पर आतंकी संगठन से जोड़ने का आया है। फिलहाल पुलिस एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले से जुड़े बाकी लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार फूलपुर कस्बा निवासी वलीउल्लाह की तालीम देवबंद में हुई थी। जहां उसकी मुलाकात बशीरुद्दीन से हुई थी। बशीरुद्दीन उसे अपने साथ बांग्लादेश ले गया और वहां उसकी मुलाकात हूजी कमांडर मौलाना असदुल्लाह से कराई। मौलाना असदुल्लाह ने वलीउल्लाह ...