गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है। एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्रों से रैगिंग के आरोप में आठ छात्रों के नाम सामने आए हैं। इनमें दो इंटर्नशिप कर रहे छात्रों के नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं। कॉलेज प्रशासन ने इन छात्रों की पहचान की प्रक्रिया तेज कर दी है, जबकि एंटी रैगिंग स्क्वॉड जांच में जुट गया है। स्क्वॉड में 10 शिक्षक शामिल हैं। मामले की शुरुआत कुछ दिन पहले हुई थी, जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के माध्यम से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को शिकायत भेजी थी। आरोप लगाया गया था कि राजेंद्र हॉस्टल में प्रथम वर्ष के एमबीबीएस के छात्रों से रैगिंग की जा रही है। शिकायत के आधार पर यूजीसी ने कॉलेज प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद से कॉलेज प्रशासन और एंटी रैगिंग स्क्...