रुद्रपुर, जुलाई 23 -- सितारगंज, संवाददाता। एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर में पहले बैच के पास आउट सभी 30 छात्रों को देश की नामी कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब मिली है। मंगलवार को पहले बैच के सभी छात्रों ने तीन माह का सार्टिफिकेट कोर्स पूरा किया। इस कोर्स को बालाजी एक्शन विडवेल कंपनी ने सीएसआर मद से आयोजित कराया। सेंटर में 30 छात्रों के बैच के रहने से लेकर खाने व अध्ययन का सारा खर्च बालाजी एक्शन कंपनी की ओर से सीएसआर फंड से किया गया। एमएसएमई सेंटर हेड गोपाल बेलुकर ने बताया कि पहले बैच में कक्षा आठ पास आउट छात्रों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया। इसमें छात्रों को पैनल इण्डस्ट्रीज की एडवांस टेक्नोलॉली, आधुनिक उपकरणों की ट्रेनिंग, सेफ्टी और फिनिशिंग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। बालाजी एक्शन कंपनी टेसा के चेयरमैन एनके अग्रवाल, एमडी अज...