उन्नाव, अक्टूबर 25 -- गंजमुरादाबाद। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने पहले बीबी को बेरहमी से मारापीटा। इसके बाद तीन तलाक बोलकर उसे दो मासूम बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर शौहर और उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कसैटा निवासी रहमतुन पुत्री इस्तियाक के मुताबिक, सफीपुर थानाक्षेत्र के मोमियां बाजार निवासी हारून पुत्र सलीम उर्फ मुल्ला निकाह हुआ था। निकाह के बाद ससुराल पहुंची तो शौहर समेत ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। गालियां देते हुए मारपीट की जाती थी। हारून के माता-पिता व भाई ने मिलकर बच्चों सहित मार-पीटकर भगा दिया, तब मई में अपने तीन वर्षीय बेटे और एक वर्षीय बेटी को लेकर हारून के साथ बांगरमऊ में मोहल्ला गोडाटोला निवासी अपने चाचा शहीद पु...