जमुई, मई 23 -- झाझा । निज संवाददाता पहले लड़की से प्यार का हवाला देते हुए लड़की के पिता से शादी की याचना की,फिर अपहरण कर ले जाने की धमकी और....अंतत: लड़की को भगा ले गया। इसके बाद अब लड़की के पिता को फोन करके पुलिस में केस करने पर उक्त लड़की को मार कर फेंक देने की धमकी दी है। आरोपी का किसी फिल्मी स्टाइल सरीखा बर्ताव का यह मामला झाझा थाना के तत्वाडीह गांव में सामने आया है। पीड़ित पिता ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि बीती 17 तारीख को किसी ने मोबाइल पर फोन कर अपना नाम अभिषेक तुरी, पिता मुकेश तुरी तथा घर देवघर जिला के मोहनपुर थाना के महेशमारा गांव बताते हुए उसकी बेटी से प्यार करने की बात कह बेटी की उससे शादी कर देने वरना अपहरण कर ले जाने की धमकी दी। बताया कि इसके अगले दिन शाम को उसकी बेटी घर से निकली और फिर लौटी नहीं है। उक्त आरोपित का फोन भी ...