संभल, जून 18 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बीते वर्ष गांव के युवक पर बेटी को अगवाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपी युवक शाकिब जेल भी गया था। पीड़िता की मां ने आरोपी पक्ष पर समझौता कराने के एवज में 1.70 लाख रुपये ले लिए लेकिन समझौता नहीं किया। शाकिब के जेल से छूटकर आने के बाद पीड़िता की ने दो लाख रुपये की मांग कर दी। पीड़ित युवक के परिजनों ने इंकार किया, तो शाकिब के पिता शाकिर पर महिला ने दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। शाकिर ने एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि महिला ने रुपये ऐंठने के लिए दामाद के साथ मिलकर यह कहानी रची। पुलिस ने आरोपी महिला व उसके दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मंगलवार शाम को आरोपी दामाद अमीर उर्फ आमिर निवास...