रामपुर, मई 3 -- करीब एक सप्ताह पूर्व देर रात में भोट कस्बा स्थित एक मार्केट की दुकान में खड़ी कार को कार स्वामी ने ही बेच दिया था तथा खुद ही थाने पहुंचकर कार चोरी की झूठी रिपेार्ट दर्ज करवा दी थी। जांच पड़ताल के दौरान कार चोरी मामला खुलकर सामने आया तो पुलिस भी रची गई कहानी को सुनकर हैरत में पड़ गई। दरअसल भोट कस्बा निवासी अब्दुल समद ने करीब एक सप्ताह पूर्व रिपेार्ट दर्ज करायी थी देर रात दुकान में खड़ी उसकी कार को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।जांच के दौरान पुलिस ने कार को सम्भल जनपद के डुंगर सराय मोहल्ल निवासी उसैद अनवर के घर से बरामद कर लिया। इस दौरान जो जानकारी पुलिस के सामने आयी उससे पुलिस टीम भी हैरत में पड़ गयी। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि जांच के दौरान जानकारी प्रकाश में आ...