गोपालगंज, अक्टूबर 24 -- गोपालगंज विधान सभा सीट से जन सुराज ने निर्दलीय अनूप श्रीवास्तव को दिया समर्थन जन सुराज के सूत्रधार ने कहा कि फैसला गोपालगंज की विशेष परिस्थिति में लिया गया गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव में गोपालगंज से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप श्रीवास्तव को समर्थन देने की घोषणा की है। शुक्रवार को शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज के घोषित उम्मीदवार डॉ. शशि शेखर सिन्हा को भाजपा के दबाव में बैठा दिया गया, इसलिए पार्टी ने अनूप श्रीवास्तव को समर्थन देने का निर्णय लिया है। कहा कि हमने पहले बूथ लूटे जाते देखे थे, अब उम्मीदवारों को लूटा जा रहा है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बड़े नेता अब नैतिकता ताक पर रखकर प्रत्याशियों को डरा रहे हैं...