कटिहार, जून 25 -- फलका, एक संवाददाता मंगलवार को फलका प्रखंड के शब्दा पंचायत के मुखिया महेंद्र प्रसाद के आवास पर एवं रहटा पंचायत के कृष्ण मंदिर प्रांगण में विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के तहत मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल के अंतर्गत कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री सह जिला प्रभारी नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू, स्थानीय विधायक कविता पासवान मौजूद थे। वहीं शब्दा में कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष परमानन्द शर्मा ने की। जबकि रहटा में कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार मंडल ने की। इस अवसर पर मंत्री के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को विकसित भारत 2047 संकल्प भी दिलाया गया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधि...