नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- बिहार विधानसभा चुनावों में विपक्षी महागठबंधन में कलह किसी से छिपी नहीं रही। हालात ऐसे हैं कि अभी तक सीटों पर औपचारिक बंटवारा नहीं हो सका और गतिरोध बना हुआ है। करीब आधा दर्जन सीटों पर महागठबंधन के दल आपस में ही फ्रेंडली फाइट करेंगे। उधर, महाराष्ट्र में भी कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के बीच कलह जारी है। यही वजह है कि पार्टी के एक नेता ने ऐलान किया है कि आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस अकेले लड़ेगी। अब देश के उत्तरी क्षेत्र से भी ऐसी ही खबरें आई हैं। दरअसल, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेन्स और उसकी सहयोगी कांग्रेस के बीच मनमुटाव बढ़ गया है। वहां दो विधानसभा सीटों (नगरोटा और बडगाम) पर उपचुनाव होने हैं। इसके अलावा चार राज्यसभा सीटों पर भी चुनाव होने हैं लेकिन कांग्रेस और नेशनल क...