सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। संपत्ति विवाद में दो भाइयों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया तो आरोपी पक्ष ने अस्पताल पहुंचकर फिर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। परिजनों ने थाना जनकपुरी में नामजद एक आरोपी समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नानौता निवासी रिहान खान पुत्र रिजवान खान के मुताबिक उसके भाई मजहर खान और फैसल खान का संपत्ति को लेकर मेरठ के पाबली खास निवासी वसीम खान और नदीम खान से विवाद हो गया था। आरोपियों ने उसके भाइयों को मारपीट कर घायल कर दिया। रिहान का आरोप है कि उन्होंने इसकी सूचना थाना नानौता पुलिस को दी और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि इसका पता चलने पर आरोपी पक्ष का सद्दाम उर्फ अदनान अपने साथ तीन अज्ञात को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और ...