नोएडा, मई 29 -- पुलिस ने 31 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हुए दनकौर, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे के समीप स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के पुलिस बूथ के सामने बुधवार को हुए पथराव और मारपीट के मामले में पुलिस ने 31 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद गांव से आरोपी फरार हो गए हैं। जगनपुर गांव के रहने वाले दो पक्षों में बुधवार को पहले बाल कटवाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ। घटना में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों के विकास उर्फ विकल, नरेंद्र, सोहित, वीरन, ज्ञानेंद्र, गौरव, सुभाष, अजीत, भूपेंद्र, जितेंद्र नागर, सचिन, लीला नागर, विनीत, प्रीत, वीरे और अजी...