फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- कायमगंज संवाददाता रायपुर में एक शादी समारोह में फूलों से स्टेज सजाने वाले डेकोरेटर को हमलावरों ने पहले शादी समारोह में जमकर पीटा, उसके बाद गांव जाते समय रास्ते में हमला कर गंभीर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार रायपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में एक ग्रामीण की पुत्री की बारात आई थी। उसी कार्यक्रम में गांव निवासी दिलीप भी शामिल हुआ था। दिलीप ने फूल-मालाओं का स्टेज सजाने का काम किया था। बताया जाता है कि देर रात जब वह भोजन कर रहा था, तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने उसकी कुर्सी में लात मार दी। दिलीप ने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट कर दी। वहां लोगों ने बीचबचाव कर दिया। घायल के पिता श्रीकृष्ण के मुताबिक जयमाला कार्यक्रम संपन्न ह...