पीलीभीत, अगस्त 5 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के जोशीनगर कॉलोनी निवासी द्रोपदी देवी पत्नी राजाराम ने थाना सुनगढ़ृी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 19 जुलाई को सुबह नौ बजे वह नौगवां ओवरब्रिज के नजदीक पहुंची। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह गिर गई। बाइक पर टेकचंद और उनकी पत्नी नन्हीं देवी और पुत्री वैष्णो देवी निवासी ग्राम मगरसा, जहानाबाद बैठे हुए थे। जब उसने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...