पीटीआई, मई 10 -- यूपी के गोंडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बहू और सास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने पारिवारिक विवाद के चलते ये आत्मघाती कदम उठाया। सूचना मिलने पर पुलिस दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, दो मौतों से गांव में हड़कंप मच गया। ये घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर लाल नगर गांव का है। जहां शुक्रवार देर शाम पारिवारिक विवादों से तंग आकर 35 वर्षीय संगीता देवी ने अपने घर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के 10 मिनट बाद उसकी 62 वर्षीय छोटका देवी खेत की ओर जाकर पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इटियाथोक थाने के एसओ शेषमणि पांडे ने बताया कि वारदात के समय संगीता का बच्चा और छोटका देवी का विकलांग पति घर में मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि ...