रांची, नवम्बर 24 -- राजधानी रांची के अरगोड़ा चौक के समीप में लीकर बार में डांस के दौरान किन्नरों के साथ हुए विवाद और मारपीट के बाद उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। विभागीय टीम ने रविवार को लीकर बार को जांच के बाद सील कर दिया। बार मालिक वीरेन साहू को शोकॉज किया गया है। बताया गया है कि विवाद की जानकारी मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम शाम के समय घटनास्थल पर पहुंची। विभागीय टीम ने बार परिसर का सख्ती से मुआयना किया। वहां लगाए गए सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले। इसमें पता चला कि बार में ग्राहकों के मनोरंजन के लिए किन्नरों से डांस कराया जा रहा था। इतना ही नहीं इन किन्नरों से ग्राहकों के सामने शराब भी सर्व कराई जा रही थी। शनिवार की रात भी किन्नर बार में डांस पेश कर रही थीं। इसी दौरान किन्नरों और ग्राहक आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई। विभागीय ...