नई दिल्ली, जून 2 -- यूपी के उन्नाव से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के युवक ने दोस्ती की बहन को अपने बहन बनाया है। फिर युवक की नीयत बदल गई। बहन बनाने के बाद फिर युवक सफात युवती पर इश्क के डोरे डालने लगा। इस पर युवती ने युवक के एकतरफा प्यार को ठुकरा दिया। इस पर आरोपी ने खौफनाक कदम उठाते हुए युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर उसे अधमरा कर दिया। आरोपी के मौके से फरार होने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।सफात को पुलिस ने रविवार गिरफ्तार कर लिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अनवार नगर मोहल्ला निवासी सफात उर्फ समीर की करीब 10 साल से शहर के एक गांव निवासी युवक से दोस्ती थी। दोस्ती के चलते...