देवघर, जनवरी 31 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में बुधवार को पत्थर से कुच कर एक युवक ने अपनी 17 वर्षीय बहन की हत्या कर दी । इसके बाद गुरुवार को खुद आत्महत्या कर लिया । मामले पुलिस ने दोपहर दो बजे दोनों भाई बहन का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया । इस मामले को लेकर दोनों के पिता सज्जाद मियां ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुत्र कुतुबुल्लाह अंसारी बुधवार को नशे में आकर घर में अपनी मां से कुछ रुपए की मांग किया । नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करने लगा । जिसकी जानकारी बेटी को होने पर वह मां को बचाने के लिए गई तो पुत्र ने उसके माथे में पत्थर से वार कर दिया । गिरने के बाद फिर से वह उसी पत्थर को उठा कर कुच दिया । जिससे उसकी मौत हो गई । घर के सभी लोग डर कर उसे पकड़े नहीं । मामले की जान...